Bihar Jamin Survey Latest News | बिहार जमीन सर्वे 2025 का नया नियम ताजा न्यूज : Very Useful

By Biharjaminsurvey

Published on:

Bihar Jamin Survey Latest News

Bihar Jamin Survey Latest News

बिहार जमीन सर्वे को लेकर बिहार में तेजी से जमीन सर्वे के कार्यो को किया जा रहा है। आप सभी रैयत अपना जमीन का सर्वे हेतु आवेदन प्रपत्र-2, प्रपत्र-3(1) एवं वंशावली फॉर्म को ऑनलाइन के माध्यम से जल्दी भरे हालाँकि आपको बता दे इसका अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक ही रखा गया था। लेकिन इस अंतिम तिथि को विस्तृत कर दिया गया है। आपको बता दे, फ़िलहाल अभी कोई अंतिम तिथि का प्रकाशन नहीं किया गया है। जबकी ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वे पोर्टल पर आवेदन शुरू है।

Bihar Jamin Survey आवेदन करना क्यों जरुरी है?

बिहार में जमीन सर्वे का कार्यो को तेजी से किया जा रहा है। आप सभी रैयत इस विशेष सर्वे सर्वेक्षण का आवेदन करना जरुरी समझे एवं बिहार विशेष सर्वे सर्वेक्षण को संपन्न करने में अपना योग्यदान दे, इस विशेष सर्वे सर्वेक्षण प्रक्रिया को पूरा करना बिहार के सभी भू-मालिक एवं भू-रैयतो को अनिवार्य है। इससे जमीनी से जुड़ी विवाद ना के बराबर हो जायेगा। साथ ही साथ वर्तमान में जो जमीन के रैयत है उनके नाम पर जमीन का न्यू खतियान तैयार किया जायेगा। जिससे वर्तमान रैयत जमीन से जमीन से जुड़ी योजना का लाभ डायरेक्ट भरपूर प्राप्त कर सकते है।

Bihar Jamin Survey Latest News
Bihar Jamin Survey Latest News

बिहार जमीन विशेष सर्वे सर्वेक्षण के लिए जरुरी दस्तावेज

बिहार जमीन सर्वे के लिए जरुरी दस्तावेज साक्ष्य के रूप में होना अनिवार्य समझा जाता है। लेकिन राजस्व विभाग के द्वारा बताया गया है। की दस्तावेज नहीं रहने पर भी आप आवेदन कर सकते है। जरुरी दस्तावेज निम्न है। जो निचे दिया गया है।

  • खतियान (यदि खतियानी जमीन हो तो)
  • क्रय केवाला (दस्तावेज) {यदि खरीदी गई जमीन हो तो}
  • जमीन का रसीद (यदि हो तो)
  • जमीन से संबंधित अन्य साक्ष्य
  • वंशावाली (स्वंय सादे पेपर पर बनाना होगा)
  • रैयत का आधार कार्ड
  • मृत्य सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
  • अन्य दस्तावेज
  • जमीन सर्वे फॉर्म

जमीन सर्वे ऑनलाइन आवेदन – Click Here

ऑफिसियल वेबसाइट – Click Here

Leave a Comment