Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 | घर बैठे ठीक करवाएं रकबा, चौहद्दी, जमाबंदी की गड़बड़ियां एवं बटवारा करवाए

By Biharjaminsurvey

Published on:

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025

अगर आपकी ज़मीन के कागज़ात में गड़बड़ी है – जैसे जमाबंदी में गलती, रकबा कम या ज़्यादा, चौहद्दी में दिक्कत या किसी और तरह की त्रुटि – तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है।
बिहार सरकार “बिहार राजस्व महा अभियान 2025” चला रही है, जिसमें ज़मीन से जुड़ी छोटी-बड़ी सभी गलतियों को ठीक किया जाएगा। इसके लिए Bihar Rajasw Maha Abhiyan Form जारी हो चुका है। यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी कि ये अभियान कब और कैसे चलेगा, कौन-कौन से फॉर्म भरने होंगे और कहां जमा करने होंगे।

अभियान की तिथियां

  • शुरुआत – 16 अगस्त 2025
  • समापन – 20 सितम्बर 2025

घर-घर फॉर्म वितरण: 16 अगस्त से 15 सितम्बर 2025
शिविर का आयोजन: 19 अगस्त से 20 सितम्बर 2025

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 – क्या है खास?

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार इस महा अभियान में अलग-अलग फॉर्म जारी करेगा, जिन्हें भरकर आप अपनी ज़मीन के रिकॉर्ड की गलतियों को सुधार सकते हैं।

समस्यासमाधान
जमाबंदी में गलतीनाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान से जुड़ी सभी त्रुटियों को सुधारा जाएगा।
उत्तराधिकारी नामांतरणरैयत की मृत्यु के बाद वंशावली के आधार पर नाम ट्रांसफर किया जाएगा।
बंटवारा नामांतरणआपसी सहमति, रजिस्ट्री या कोर्ट के आदेश पर संयुक्त जमाबंदी का बंटवारा।
छूटी हुई जमाबंदीऑफलाइन जमाबंदी को डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) कराया जाएगा।

आपको क्या-क्या सुविधा मिलेगी?

घर-घर वितरण (16 अगस्त – 15 सितम्बर 2025)

  • विभाग की टीम आपके घर आकर जमाबंदी पंजी की कॉपी और आवश्यक फॉर्म देगी।
  • ये फॉर्म आप बिहारभूमि पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

शिविर का आयोजन (19 अगस्त – 20 सितम्बर 2025)

  • हर पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी बिल्डिंग में हल्कावार विशेष शिविर लगेंगे।
  • इनमें आप भरे हुए फॉर्म और जरूरी दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

नोट: हर हल्का में कम से कम 7 दिन के अंतर पर 2 तिथियों में शिविर होंगे।

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025
Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025

Bihar Rajasw Maha Abhiyan Form कैसे डाउनलोड करें?

  1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. “प्रपत्र देखें” पर क्लिक करें।
  3. अपनी ज़रूरत के अनुसार फॉर्म चुनें और डाउनलोड करें।
  4. प्रिंट निकालकर सही जानकारी भरें और शिविर में जमा करें।

Important Link

FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join GroupClick Here

सारांश

Bihar Rajasw Maha Abhiyan 2025 बिहार के सभी भूमि मालिकों के लिए बेहतरीन मौका है। बिना किसी दलाल या दफ्तर के चक्कर लगाए आप अपने गांव या पंचायत में ही कागज़ात की गलती सुधरवा सकते हैं।
तो देर न करें, तय तिथियों पर फॉर्म भरकर जमा करें और अपनी ज़मीन के रिकॉर्ड को सही करवाएं।

Leave a Comment